कस्बा नवाबगंज चौराहे पर संजीव पुत्र राम आसरे चौराहे पर ठेली लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है कस्बे के ही दबंग युवक आए दिन उसकी दुकान से फ्री में चाट जाते हैं जिसकी शिकायत 1 माह पूर्व थाना पुलिस से की गई थी जिसके चलते आरोपी उसके साथ खुन्नस मानने लगे आज शाम 5:00 बजे नामजद तीन आरोपी उसकी चाट की ठेली पर पहुंचे और उसे गाली गलौज करने लगे जिसका उसने विरोध किया इसके बाद उन्होंने तमंचा निकालकर युवक को जमकर तमंचे की नोक पर पीटा इसके बाद उसकी ठेली पलट दी युवक ने आरोप लगाया कि आरोपी मारपीट के दौरान 21 सो रुपए तथा एक मोबाइल भी छीन ले गए मौके पर पहुंची पुलिस को कोई आरोपी नहीं मिला कस्बा इंचार्ज आंसू कुमार ने बताया तहरीर मिली है आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
चाट विक्रेता को पुलिस से शिकायत करनी पड़ गई महंगी दबंगों ने तमंचे के बल पर जमकर पीटा