बिजली का बिल हो मा़फ Aimim के जिला अध्यक्ष ने पार्टी कार्यक्रताओ के साथ SDM खतौली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सोपा ज्ञापन

मुज़फ्फरनगर। यहां एक ज्ञापन पीएम के नाम सौपते हुए  जिला अध्यक्ष ने बताया  कोरोना महामारी से आज पूरा देश लड़ रहा है
पुलिस, कर्मी डॉक्टर, सफाई कर्मी, व अन्य  वर्ग से हर कोई लड़ रहा है


कोरोना महामारी के चलते  सभी का करोबार बन्द है ।
आज पूरे देश में लोकडाउन चलते जनता परेशान हाल है। 


मज़दूर रोज़ाना मज़दूरी कर अपना पेट भरता । लेकिन लाॅक डाउन के चलते लोगो के हालात ऐसे हो गये ।
 लोग अपने घरो में केद हो गयें जिसकी वजह से आज उनको भूखे रहकर अपनी ज़िन्दगी गुज़ारनी पड़ रही है। 
उनके पास इतना पेसा नही है जो अपने घर में रहकर वह चेन से अपना या अपने बच्चो का पेट  भर सकें। 
ऐसे हालात में बिजली का महंगा बिल आ जाता है आखिर ऐसी स्तिथि में मजदूर क्या करें।  
लोकड़ाउन के बीच हज़ारो रूपय का बिजली बिल आना उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है। 
जिसके कारण  वह  गरीब मज़दूर मध्यम वर्ग के लोग
इस बिजली के बिल को चुकाने में असमर्थ है। 
मौलाना क़ासमी ने यह भी  लिखा की हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग  करते हैं कि महामारी के बीच 3 से 4 महीने तक का बिजली बिल माफ़ किया जाए।  


मौके पर मौजूद रहे: मौलाना इमरान क़ासमी
तस्लीम सिद्दीकी
फैसल ज़मीर
हाफिज मुबीन
अबुदरदा अकरम
आदिल मोहसिन
अहसान मालिक
आबिद शकील
साजिद शेख