खतौली जनपद मुज़फ्फरनगर कोतवाली के गाँव बिहारीपुर के चौकीदार को गांव के ही एक व्यक्ति ने फावड़े से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव के चौकीदार दिलीप ने गाय को पकड़ने और छोड़ने को लेकर गाँववासियों के कहने पर ओनिडर पुत्र बिरहमचन्द से कहा कि आप दूध देने वाली गाय को पकते है और फिर दूध लेकर उसको छोड़ देते है ऐसा न करो गाय को दूध के साथ सुरक्षा भोजन भी चाहीए जो नही मिल रहा है इस बात का विरोथ करते हुए उसने फावड़े से हमला कर दिया। गम्भीर अवस्था मे चौकीदार थाना पहुचा और पुलिस से अपनी फ़रयाद रखी पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिहारीपुर चौकीदार को फावड़े से वार कर किया घायल ।।
• Salim Khan