इटावा,-प्राप्त समाचार के अनुसार जिले के जसवन्तनगर क्षेत्र में वर्षों पुराने मंदिर में गुरूवार को हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित कर सामाजिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि जगसौरा गॉव में हनुमान जी की मूर्ति को खंडित करने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ग्रामीण कृष्ण मुरारी तिवारी ने बताया कि उनके खेत में करीब 200 वर्ष पुराना हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है। आज सुबह जब वह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो मंदिर के बाहर गांव में ही रहने वाला युवक राहुल जाटव मिला। उन्होंने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मंदिर में मौजूद हनुमान जी की प्रतिमा की आंखे निकली हुई थी और टांगे टूटी हुई थी। इस बात की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक राहुल जाटव को गिरफ्तार कर लिया है
भगवान हनुमान की प्रतिमा खंडित करने वाला गिरफ्तार।