मुज़फ्फरनगर।। मुजफ्फरनगर में भाकियू के राष्टीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवास पर डॉक्टरो ने की प्रेसवार्ता जिसमे डॉक्टरो ने अपनी समस्याओं को लेकर भाकियू के राष्टीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को अवगत कराया और अपने हड़ताल वापस ली जसमे राकेश टिकैत ने बताया कि डॉक्टर की बहुत अच्छी भूमिका इस देश मे है जो छोटी छोटी बीमारियों का इलाज करते है ओर कम पैसे लेकर इलाज करते है अगर वही डॉक्टर काम नही करेंगे आम लोगो को दवाइया नही देंगे तो आम आदमी परेशान हो जाएगा इसलिए सभी डॉक्टरो से भाकियू के राष्टीय प्रवक्ता राकेश टेकैत ने सभी डॉक्टरो से हड़ताल खत्म करने की की अपील ओर कहा कि इस बारे में हम प्रशासन से बात करेंगे कि डॉक्टरो को किसी भी प्रकार से परेशान ना किया जाए, बैठक में राकेश टिकैत,राष्ट्रीय प्रवक्त भाकियू डॉक्टर हारून,डॉक्टर महताब,राशिद कुरैशी, सहित काफी संख्या में जनपद के डॉक्टर मौजूद रहे
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने डॉक्टरो से हड़ताल वापस लेने की अपील की*