आत्महत्या मामले में एआरटीओ के खिलाफ दी तहरीर मुजफ्फरनगर।

 प्राप्त समाचार के अनुसार वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अग्रवाल के ट्रांसपोर्टर भाई अजय अग्रवाल द्वारा पिछले दिनों की गई आत्महत्या के मामले में एआरटीओ पर उत्पीडन का आरोप लगाते हुए एसएसपी व थाना सिविल लाइन में तहरीर दी गयी है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।उल्लेखनीय है कि शहर के मौहल्ला दक्षिणी सिविल लाइन निवासी अजय अग्रवाल ने विगत 3 जून की रात अपने घर की छत पर जाकर कनपटी पर पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की थी। इस संबंध में अजय अग्रवाल के भाई वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने एसएसपी व थाना सिविल लाइन में तहरीर दी है। संजय अग्रवाल का कहना है कि उनका भाई अजय अग्रवाल बसों के परिवहन का व्यवसाय करता था। कुछ बसों की फिटेनस का नवीनीकरण होना था। आरोप है कि अजय अग्रवाल ने एआरटीओ राजीव बसंल से बसों की फिटनेस के संबंध में वार्ता की थी।आत्महत्या से एक दिन पहले वह अपने साथियों के साथ एआरटीओ कार्यालय भी गये थे। आरोप है कि एआरटीओ ने उनकी बसों के फिटनेस का नवीनीकरण करने से इंकार कर दिया और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था इसी कारण अजय अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली। इस संबंध में पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है। इस घटना को लेकर पुलिस ने एआरटीओ राजीव बंसल से भी पूछताछ की है और उनके बयान को जांच में शामिल कर लिया गया है। जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पायेगा।