69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा में काउंसलिंग

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा में काउंसलिंग के लिए 1 जून को मेरिट जारी होने के बाद भर्ती की आगे की कार्रवाई 3 जून से शुरू की गई। मानक के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के के ओझा ने विभागीय कमान को दुरुस्त करते हुए अपनी मौजूदगी में सेंट जेवियर्स स्कूल में मेरिट के अनुसार अभ्यर्थियों को बुलाया और काउंटर तय करते हुए युद्ध स्तर पर काम शुरू किया गया। इसी बीच सूचना मिली कि कोर्ट ने स्टे दे दिया है कॉन्सिललिंग जारी रही लेकिन अभ्यर्थियों के चहरे लटक  गए। शाम तक विभागीय आदेश भी आ पहुचे। बीएसए के के ओझ डायट प्राचार्य  सदस्य  पूर्णमा देवी खण्ड शिक्षा अधिकारी जय सिंह  मीना राठौर  मयंक विजय राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में काउंसलिंग की तैयारी चल रही है। काउंसलिंग तीन से छह जून के बीच होगी। जिलों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए काउंसलिंग की जाएगी। काउंसलिंग के लिए एक बार में 20 अभ्यर्थियों से अधिक को नहीं बुलाया जाएगा। प्रक्रिया के लिए एक टीम का गठन किया गया है, जो काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच करेगी।
मेरिट के साथ तय होगा जिला
सफल अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन में भरे गए विवरण के अनुसार शैक्षिक गुणांक एवं वरीयता के अनुसार जिले का आवंटन होगा।  अभ्यर्थियों को पता चल जाएगा कि उन्हें कौन सा जिला आवंटित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने स्पष्ट कर दिया था कि काउंसलिंग में शामिल होने का मतलब यह नहीं कि शिक्षक पद पर आपका चयन हो गया। पहले चरण में 69 हजार अभ्यर्थियों को ही काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा।  कोर्ट के आदेश के बाद भर्ती एक बार फिर फस गई है सुनवायी के लिए 12 जुलाई तय हुई है।