यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह की मौत के बाद पुलिस महकमा सख्त हुआ है। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने आदेश दिया है कि 50 उम्र पार वाले पुलिसकर्मियों की डयूटी हॉटस्पॉट पर नहीं लगेगी। इस उम्र वाले सभी पुलिसकर्मियों को अपनी हर तरह की जांच करानी होगी और उसकी रिपोर्ट अफसरों को देनी होगी, ताकि वे मुतमईन हो सकें कि हमारे सभी जवान ठीक हैं।
मेरठ में लिसाड़ी गेट थाने की फतेउल्लापुर चौकी प्रभारी बलवीर सिंह की मंगलवार को मेडिकल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। ताज्जुब की बात यह रही कि सोमवार आधी रात में उनकी तबीयत खराब हुई। 24 घंटे उपचार का मौका भी नहीं मिला। पुलिस अफसरों का मानना है कि यदि हमें दरोगा की बीमारियों के बारे में पहले से पता होता तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी। दरोगा को शुरुआत से बेहतर इलाज नहीं मिला।
मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने बुधवार को बताया कि अब 50 उम्र पार वाले सभी पुलिसकर्मियों की जांच होगी। पता किया जाएगा कि उन्हें कोई पुरानी बीमारी तो नहीं है, इसलिए सभी प्रकार की जांच कराने का निर्देश दिया है। यह भी निर्देश दिए कि इस उम्र वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हॉटस्पॉट पर न लगाई जाए क्योंकि वहां यदि वे संक्रमित हुए तो बीमारी जानलेवा हो सकती है। उधर, प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार सहित कई अफसरों ने दरोगा बलवीर सिंह की मौत पर दुख जताया है।
50 उम्र पार वाले पुलिसकर्मियों की हॉटस्पॉट पर ड्यूटी नहीं : एडीजी राजीव सब्बरवाल