एक पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है वही डेरा सच्चा सौदा के साध संगत जिला मुजफ्फरनगर विश्व थैलेसीमिया दिवस पर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक मुजफ्फरनगर डी मेडिकल मुजफ्फरनगर ब्लड बैंक मैं साध संगत ने 65 यूनिट रक्त दान किया ।
जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के रक्त कोष अधिकारी डॉ पीके त्यागी जी ने कहां की कोरोना महामारी के कारण ब्लड बैंक में रक्त की बहुत कमी है ।
ऐसे समय में डेरा सच्चा सौदा की साथ संगत ने जो कार्य किया है वह सराहनीय है।
इसी तरह एसडी मेडिकल ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉक्टर अनिल कुमार जी ने कहा की हमारे यहां कोरोना के चलते हम लोग ब्लड कैंप नहीं लगा पा रहे हैं ।
इसलिए जो साथ संगत ने एसडी मेडिकल को रक्त दिया है ।
बहुत ही अच्छा कदम है हम रक्त दाताओं वह पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा का तहे दिल आप से धन्यवाद करते हैं ।
इस अवसर पर सोनू इंशा बलराम इंसा हरिओम इंसा ठेकेदार मनोज इंसान विपिन इंशा बबलू इंसा अमित इंशा खतौली आकाश बहन शारदा इंशा कमलेश इंसान आदि उपस्थित रहे।
विश्व थैलेसीमिया दिवस पर डेरा सच्चा सौदा ने लगाया ब्लड कैंप