तम्बाकू बेचने वाले अवैध 4 कारोबारी गिरफ्तार

मुज़फ़्फ़रनगर-थाना नई मण्डी पुलिस ने कूकडा ब्लाक चौराहे के सामने पेट्रोल पम्प वाली गली से लॉक डाउन का उल्लंघन कर तम्बाकू बेचने का अवैध कारोबार कर रहे 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया किसुरेश पुत्र सोप्रसाद नि0 387 नुमाइश कैम्प थाना सिविल लाईन्स मु0नगर,अंकित पुत्र सोप्रसाद नि0 612/04 कृष्णापुरी थाना कोतवालीनगर मु0नगर,अनीस पुत्र हफीजूद्दीन नि0 सुजडू थाना कोतवाली नगर मु0नगर और ताज मौहम्मद पुत्र जुल्फकार नि0 सूजडू थाना कोतवाली मु0नगर नयी मंडी में अवैध रूप से तम्बाकू बेचने का काम कर रहे थे,इन सभी को गिरफ़्तार कर लिया गया है । इनके क़ब्ज़े से 50 कट्टे प्लास्टिक में के.पी. डबल ब्लेक तम्बाकू(लगभग 5000 पैकेट-195000 पाउच),03 छोटा हाथी भी बरामद किए गए है ।