तबलीगी जमात के सभी साथियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद घर वापसी जमातियों में खुशी की लहर

मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौला में  नगीना से 40 दिन के लिए जमात मोल्लाह नई बस्ती की नूर मस्जिद में आई थी।
 लाॅक डाउन के चलते सभी 11 जमातियो को  कोविड-19  के लिए मस्जिद में ही रखा गया था।
 इन सभी की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच भी कराई गई ।
 सभी की जांच  नेगेटिव आने तक मस्जिद के अंदर  रखा गया।
 सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद डीएम साहिबा द्वारा खतौली एसडीएम को निर्देश दिए गए ऐसे लोगों की घर जाने की व्यवस्था बनाई जाए।जमा़त के अमीर मोहम्मद जाहिद ने बताया कि पुलिस प्रशासन का बहुत सहयोग रहा। उन्होने आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद किया।
उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन ने समय-समय पर हमारे पास पोहकर हाल जाना,  हमें किसी तरह की  कोई दिक्कत नहीं आने दी। तबलीगी जमात से जुड़े हाजी मुजम्मिल हाजी जावेद अनवर कुरैशी द्वारा जमात के वक्त पूरा होने के बाद से जमातियों को घर वापस भेजने के एसडीएम खतौली द्वारा  प्रयास  जारी रखा जिसके चलते डी एम सेल्वा कुमारी एसएसपी अभिषेक यादव
 के आदेश आने के बाद । एसडीएम खतौली इन्द्राकांत दिवेदी,  सी ओ  आशीष प्रताप, कोतवाल संतोष कुमार, नायाब तहसीलदार द्वारा  परिवहन निगम की रोडवे़ज बस सहित सभी व्यवस्था बनाई गई और सभी जमाते हो का हाल जाना एक-एक कर सभी को बस में बैठा दिया गया  और घर वापस भेज दिया गया।