मुजफ्फरनगर 27 मई प्राप्त समाचार के अनुसार आज मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड़ स्थित शिवसेना जिला कार्यालय पर जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा रेलमंत्री पीयूष गोयल का पुतला दहन किया गया
जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने बताया कि रेल मंत्रालय की लापरवाही व अव्यवस्था के कारण लॉकडाउन मे संचालित होने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने गंतव्य स्थान पर ना पहुंचकर दूसरे राज्य पहुंच रही जो ट्रेन 24 घंटे में सफर तय करती थी वे अब नौ दिनों में भी गंतव्य स्थान पर पहुंच नहीं पा रही हैं ओर वहीं दूसरी ओर ट्रेनों में मौजूद श्रमिको को भोजन व पानी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण भूख-प्यास से ही ट्रेनों में श्रमिकों की मृत्यु के मामले सामने आ रहे है जोकि शर्मनाक है ।इन्हीं अव्यवस्थाओं का विरोध करते हुए शिवसेना द्वारा प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर के निर्देश पर समस्त प्रदेश में रेलमंत्री पीयूष गोयल का पुतला दहन किया गया ।
इस दौरान युवा जिला प्रमुख विशाल ड़हारिया, आई.टी.सेना प्रमुख गौरव सिंह आजाद, नगर प्रमुख बंटी शर्मा,तेजपाल राणा,रितिक भट्ट आदि उपस्थित रहे
शिवसैनिकों ने फूंका रेलमंत्री पीयूष गोयल का पुतला-बिट्टू सिखेड़ा