"शातिर जुआरी/मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त 01 लाख की चरस सहित गिरफ्तार"

थाना पुरकाजी, जनपद मुजफ्फरनगर 


     अवगत कराना है कि आज दिनांक 13.05.2020 को थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा  01 शातिर जुआरी/ मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त को दौराने चैंकिंग ग्राम हरिनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मादक पदार्थ तस्कर होने के साथ-साथ सट्टेबाज है जो पूर्व में भी सट्टे की खाईबाडी करने के कारण जेल में जा चुका है।  


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. सोरन उर्फ सोरण पुत्र प्रसादा निवासी ग्राम हरिनगर थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर।


बरामदगी का विवरण 
1. 538 ग्राम चरस(कीमत करीब 01 लाख रुपये)
2. 1075 रुपये नकद
3. पर्चा, सट्टा व पेन्सिल