संदिग्ध परिस्थति में युवक की मौत

मुज़फ्फरनगर खतौली। मौहल्ला सैनीनगर में एक युवक की मौत की सूचना पर पुलिस में हड़क्मप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का पंचनामा भर शव को परीक्षण के लिए भिजवा दिया। 
सैनीनगर निवासी सूरजभान ने बताया कि उसके बेटा रिशु अपने भाई और भाभी के साथ खेल रहा था। अचानक वह गिरकर बेहोश हो गया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर उसका शव परीक्षण के लिए भिजवा दिया। उधर पुलिस ने मृतक के भाई नीटू को मामले की जानकारी के लिए हिरासत में लिया है। सूरजभान ने यह भी बताया कि उसकी पुत्रवधु की तबीयत कई दिनों से सही नही चल रही थी। उसके बेटे को कुछ उतार करने के लिए बताया था, जो शमशान घाट में होना था। बीती रात उसका बेटा रिशु अपने भाई प्रेम के साथ शमशान घाट गए थे। वहां से आने के बाद ही यह मामला हुआ। फिलहाल युवक की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।