समधन। इस एक तरफ़ पत्रकार वर्ग अपनी जान जोखिम में डालकर लाॅक डाउन के चलते कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ समधन नगर में बंदरों के आतंक से आम जनता परेशान है।
समधन नगर के मोहल्ला किदवई नगर निवासी फहीम शेख संवाददाता बीती गुरुवार रात को अपने घर की छत पर सोये हुए थे सुबह को कई बंदरों ने पत्रकार पर हमला कर काट लिया पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गया आनन-फानन में आसपास की छतों पर सो रहे लोगों ने बंदरों को हमला करतें देखा तो जैसे तैसे हमला कर रहे बंदरों से पत्रकार को बचाया घायल पत्रकार को सरकारी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बन्दर के कांटे का इंजेक्शन लगवाये जानें के लिए भेजा गया है।
समधन नगर के लोगों ने इन बंदरों को पकड़वाये जानें की मांग की है।
समधन में बंदरों का आतंक, पत्रकार को नोचा