समधन (कन्नौज) समृद्धि न्यूज़ ग्राम पंचायत मलिकपुर के मजरा वल्लापुरवा का निवासी विजय उर्फ भूरा उम्र 25 वर्ष पुत्र वासुदेव यादव विगत दिनों किसी काम से अपने ननिहाल गया था। गुरुवार को वह अपनी पत्नी उम्र 23 वर्ष और इकलौती बेटी गुड़िया के साथ बाइक द्वारा ननिहाल उमर्दा के पास हिम्मतपुर गांव से अपने घर बल्ला पुरवा जिला कन्नौज आ रहा था रास्ते में मढपुरा के पास बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई और विजय उर्फ भूरा के सिर में चोट अधिक होने के कारण सैफई पहुंचाया गया इलाज के दौरान विजय ने दम तोड़ दिया। मृतक का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव बल्ला पुरवा गुरुवार की आधी रात को पहुंचा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था
मृतक के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है वहीं जनप्रतिनिधियों पूर्व विधायक अरविंद यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पिंटू यादव, शिल्पी यादव, पूर्व प्रधान शमीम सिद्दीकी, सपा नेता राजेश यादव (बाबा), पूर्व संविधान चेयरमैन मोहम्मद नकीम खान, आदि लोगों ने दुखी परिजनों को ढांढस बंधाया।
फाइल फोटो