मामला खतौली अशोक की लाट मंदिर के पास का है
बता दें कि मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे ट्रक संख्या R J 52 G A 34 56 जब मेन रोड निकट थाने के समीप पहुंचा सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक की लाइट पढ़ने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से जा टकराया गनीमत रही कि यहां से कोई आवाजाही नहीं हो रही थी जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया ट्रक ड्राइवर किशन से जब जानकारी जाननी चाही तो उसने नशे की हालत में बताया कि मैंने किसी को मार नहीं दिया मैं बिजनौर से माल लोड कर गुजरात जा रहा था
मौके से मिली जानकारी में बताया गया कि मौके पर पुलिस आई थी और गाड़ी के पेपर लेकर चली गई ।
ड्राईवर को पुलिस नशे की हालत में गाड़ी पर ही छोड़ कर चले गये जो रात भर तांडव मचाता रहा।
देखा जाए तो ऐसा लगता है कि शराब पीने वालों पर पुलिस की मेहरबानी दिखाई पड़ रही हो 10 घंटे बीतने के बाद भी मेन रोड से ना ही तो गाड़ी हटी और ना ही इसमें कोई अभी तक कार्रवाई हुई।
रॉन्ग साइड ट्रक डिवाइडर से जा टकराया बड़ा हादसा होने से टला
• Salim Khan