रेलवे की नई घोषणा रेलवे स्टेशनों पर खाने-पीने की खुलेंगी दुकानें

नई दिल्ली, लॉक डाउन खुलने का सिलसिला धीरे धीरे शुरू होने लगा है। इसी क्रम में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कल मंगलवार को घोषणा की थी 1 जून से 200 नॉन एसी रेल चलेंगी। अब रेल विभाग की तरफ से नई घोषणा निकल कर आ रही है रेलवे स्टेशनों पर अब खाने-पीने की दुकानें खुलेंगी। स्टेशनों पर फूड-प्लाजा को भी खोला जाएगा लेकिन इसमें बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी। यानी टेक अवे की सुविधा होगी। इसके साथ ही रेलवे प्लेटफॉर्म पर दवा की दुकानें भी खुलेंगी। ये सूचना तब सामने आई है जब रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा 1 जून से 200 नॉन एसी ट्रेनें चलाने का फैसला कर चुकी है। कुल मिलाकर जब 1 जून से आम लोगों के लिए ट्रेन सेवा शुरू हो तो यात्रियों को खाने-पीने की समस्या न आए, इसी के मद्देनजर ये आदेश जारी किया गया है।