रास्ते के विवाद को लेकर चल रही रंजिश में एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या

मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के गांव तेजलहेडा में देर रात्रि में रास्ते के विवाद को लेकर चल रही रंजिश में एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। गांव में तनाव के चलते भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार छपार थाना क्षेत्र के गांव तेजलहेडा में 25 वर्षीय शिवकुमार उर्फ रिंकू पुत्र इलम सिंह की गांव में ही दूसरे पक्ष द्वारा तालाब के बीच से रास्ता निकालने को लेकर रंजिश चली आ रही थी। पिछले तीन वर्षो से दोनों पक्षों में रास्ते को लेकर विवाद था और एसडीएम सदर की कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था। इस मुकदमे की पैरवी शिवकुमार उर्फ रिंकू ही कोर्ट में कर रहा था, जिससे दूसरा पक्ष रिंकू से रंजिश रख रहा था। आज देर रात्रि में दोनों पक्षों में रास्ते के विवाद को लेकर ही फिर कहासुनी हो गई, जिस पर दूसरे पक्षे ने एक राय होकर रिंकू को घेर लिया और उस पर ताबडतोड गोलियां बरसा दी। रिंकू को तीन गोलियां लगी और बुरी तरह से घायल होकर सड़क पर जा गिरा। परिजन उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।