मुज़फ्फरनगर खतौली। स्कूलों से सांठ-गांठ कर कुछ पुस्तक विक्रेता निजी प्रकाशन की बुकों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाने में लगे है। ऐसे पुस्तक विक्रेता लाॅक डाउन की भी छज्जियां उड़ाने से पीछे नही हट रहे है।
गली घंटाघर में स्थित एक पुस्तक विक्रेता ने अपने गोदामों में प्राईवेट पुस्तकों का भंड़ार किया हुआ है, जबकि यह भंड़ार अवैध कारोबार की श्रेणी में आता है। ऐसे दुकानदार स्कूल-कालेजों में बात कर अपनी ही किताबे लगवाकर उनसे मोटा मुनाफा वसूल रहे है। इन पुस्तकों में सरकारी बुक एक-दो ही होती है, अन्य सभी कोर्स प्राईवेट पुस्तकों का ही होता है। इसमें स्कूल संचालकों का भी फायदा होता है, यह पुस्तक विक्रेता उन्हें भी मोठा कमीशन देते है। रविवार की दोपहर भी घंटाघर गली में एक पुस्तक विक्रेता ने लाॅक डाउन का उलंघन करते हुए अपनी दुकान खोली, उसके बाद वहां पर गाड़ी खड़ी कर पुस्तकों को उसमें भरा और प्राईवेट स्कूल के लिए रवाना कर दिया। इस मामले से एसडीएम को भी अवगत करवाया गया है
पुस्तक विक्रेता कर रहा लाॅक डाउन का उलंघन
• Salim Khan