पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25000 का इनामी गिरफ्तार खतौली पुलिस को दिन निकलते ही एक बड़ी सफलता हासिल हुई

मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली गंग नहर पटरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच  मुठभेड़ हो गई  पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे लंगड़ा कर दिया, जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि गंग नहर पटरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ में 25000 के इनामी सलीम उर्फ दीवाना पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी जाकिर कॉलोनी लिसाड़ी गेट मेरठ को हिरासत में लिया है, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पकड़ा गया बदमाश क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर घर में घुसकर वारदात को अंजाम देता था। इसने 31 दिसंबर 2019 को खतौली में  होली चौक निवासी हानि मोबाइल व्यापारी के यहां घर में घुसकर भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। सलीम अलीगढ़, बरेली, रुड़की,  खतौली से वांछित चल रहा था। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बदमाश से अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए बदमाश से बाइक, तमंचा,  कारतूस बरामद हुआ है।