पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

सिंगाही खीरी।
 कस्बे में लाक डाउन के अनुपालन में सिंगाही पुलिस ने महारानी सूरत कुमारी मार्ग सहित कस्बे के भेडोरा, छावनी, झाला व वार्डो और चौराहों पर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से लाक डाउन नियमो का अनुपालन कर घरों में रहने की अपील की। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय उपनिरीक्षक बाबू राम सिंह, कल्लू सिंह, सुरेश सिंह, टीटू कुमार,कांस्टेबल महेश सिंह   सहित समस्त पुलिस स्टॉफ फ्लैग मार्च में शामिल रहे।