प्रेम संबंधो में विरोध करने पर परिवार के चार सदस्यों की हत्या

प्रयागराज। प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र में गुरूवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या की सनसनीखेज वारदात के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) वृजेश श्रीवास्तव ने यहां बताया कि परिवार के चार सदस्यों की हत्या के मामले में पुलिस ने आतिश केसरवानी और उसके मित्र अनुज श्रीवास्तव को गुरूवार की शाम तक गिरफ्तार कर लिया था। मामले में फरार राज कृष्ण और अंकित पासी की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीमें गठित कर उनकी तलाश शुरू कर दी गयी थी। दोनों आरोपियों को सुबह कौशांबी में गिरफ्तार कर लिया गया। घर से लूट का सामान भी पुलिस ने बरामद किया है
गौरतलब है कि प्रेम संबंधो में विरोध करने पर बेटे आतिश केसरवानी ने प्रीतम नगर मोहल्ला निवासी पिता तुलसी राम (65),मां पत्नी किरण केसरवानी (60)बहन निहारिका (30) और पत्नी प्रियंका (25) की हत्या के लिए दोस्त को आठ लाख रूपये में सुपारी दी थी। गुरूवार की दोपहर में चारों लोगों की तेजधारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गया थी।