प्रवासी मजदूरों की समस्या कम होने का नहीं ले रही नाम

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सीमा से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों (Migrant workers) की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. फिलहाल कानपुर और लखनऊ की सीमा सील है. जिस कारण पिछले 7 घंटों से लखनऊ-कानपुर हाईवे (Lucknow-Kanpur Highway) पर भीषण जाम लगा है. जिससे प्रवासी मजदूरों और उनके परिजनों की समस्या काफी बढ़ गई है. इसके अलावा कानपुर से गुजरने वाले एनएच-2 पर अभी 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है. यहां बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुये हैं. अपने घर जाने के लिए निकले प्रवासी श्रमिक और उनके परिवार जाम में फंसे हुये हैं. यहां 8 से 10 घंटों से फंसे ये लोग काफी परेशान हैं. जाम के कारण बच्चों और श्रमिकों की हालत खराब है.


जानकारी मिली है कि उन्नाव बॉर्डर सील होने के कारण यह जाम लगा हुआ है. वैसे प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद से श्रमिकों के लिए सरकारी तंत्र बेहतर व्यवस्था करने में जुट गया है