मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली। चंडीगढ़ से साइकिल पर सवार होकर एक दर्जन मजदूर बिहार के सहरसा जाने के लिए देर रात खतौली में पहुंचे पुलिस ने रोककर भोजन की व्यवस्था कराई सभी लोगों का हाल जाना
बिहार राज्य के जनपद सहरसा निवासी मिथुन ने बताया कि एक दर्जन व्यक्ति चंडीगढ़ के मोहाली मैं मजदूरी का काम करते हैं वह बिल्डिंग बनाने का काम कर रहे थे कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हुए लोग डाउन के कारण वह भी वहीं पर फंसे हुए थे
जब तक उनके पास पैसे रहे तब तक उन्होंने परिस्थिति से लड़ने की कोशिश की परंतु जब उनके पास पैसे खत्म होने लगे और किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उन्हें मुहैया नहीं हो पाई तब उन्होंने घर जाने का मन बना लिया।
एक दर्जन मजदूरों ने साइकिलो पर सवार होकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए, जब वह खतौली जानसठ तिराहे के निकट पहुंचे तब पुलिस ने रोक लिया, उनसे पूरी जानकारी ली। उसके बाद उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई भूखे प्यासे मजदूरों को खाना खिलाया गया।
पैसे न होने पर साईकिलो से बिहार जाने का लिया निर्णय
• Salim Khan