नवीन सब्जी मंड़ी का गेट के बहार फल एवं सब्जी विक्रेताओं के रीडर ठेली बाहर ही रुकवाने, सब्जी मंडी में ग्राहक न पहुंचने पर व्यापारियों ने किया हंगामा

मुजफ्फरनगर  के  कस्बा  खतौली। नवीन सब्जी मंड़ी में लगातार बढ रहे खरीदारों की संख्या को लेकर पुलिस प्रशासन परेशान है, ।
लाॅक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने नवीन सब्जी मंड़ी के गेट से कम ग्राहक ही अंदर भेजने की इजाजत दी थी। 
उसी के हिसाब से खरीदारों को मंड़ी में प्रवेश दिया जा रहा था, लेकिन रविवार को पुलिस जीप से सब्जी मंड़ी के चबूतरे पर नही मंड़ी के फिल्ड में सब्जी की दुकानें लगने का ऐलान किया, इस बात से व्यापारी उखड़ गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। व्यापारियों ने कहा कि मंड़ी का सुबह ही गेट बंद कर दिया जाता है, पुलिस द्वारा सख्ती किए जाने के कारण खरीदार उल्टे पांव भाग जाता है, जिस कारण से मंड़ी का सामान नही बिक पा रहा है। व्यापारियों ने कहा कि यदि मंड़ी में ग्राहकों को आने ही नही देना तब मंड़ी खुलवाने से क्या फायदा, इससे अच्छा है कि आप मंड़ी की बंद करा दे। काफी देर चले हंगामें के बाद बामुश्किल व्यापारी शांत हुए।