मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली बिजली घर के सामने आवास विकास कॉलोनी के बाहर स्थित नगरपालिका नाले के पानी की निकासी ना होने से कॉलोनी वासियों में रोष पनप रहा है।
बता दें कि कई वर्षों से यह नाला परेशानी का सबब बना हुआ है ।
कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का नहीं हो रहा है समाधान हल्की बूंदाबांदी होने से ही यहां जलभराव हो जाता है ।
जिससे कॉलोनी में आने जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है ।
पूर्व में कई बार एसडीएम व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को भी इस सम्बन्ध में करा चुके हैं अवगत खानापूर्ति होती हैं ओर मिलता है आश्वासन अधिकारी साफ सफाई करा कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। जबकि समस्या जस की तस रहती है
कॉलोनी निवासी सुधीर पुण्डीर ने जानकारी देते हुए बताया कि कई रोज से इस नाले की निकासी बिल्कुल बंद हो गई जिसके कारण यहां जलभराव हो गया हमरे द्वारा नगरपालिका ईओ को फोन पर जानकारी दी गई जिसके बाद ईओ साहब मौके पर जीबीसी मशीन भिजवा कर नाले की सफाई कराई और सुचारू रूप से नाले की निकासी चालू करा दी इस मौके पर श्री अशोक विहार समिति के पदाधिकारी सुधीश पुण्डीर अमित उपाध्याय संजय चौहान सतेन्द्र प्रजापति देशराज कुशवाहा चन्द्रकान्त सहगल राकेश शर्मा अवनिश शर्मा नुकुल दत्त शर्मा तेगसिहं विछुडी राहुल बीडी सी सन्दीप अनिल एडवोकेट सुनील कपासिया आदि उपस्थित रहे
नगरपालिका नाले की निकासी ना होने से कॉलोनी वालों में रोष