मुठभेड़ में गोकशी के आरोपी को भोपा थाना प्रभारी व उनकी टीम ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल एवम प्रभावी निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह व पुलिस उपाधीक्षक भोपा राममोहन शर्मा के नेतत्त्व में भोपा थानाप्रभारी संजीव कुमार व 
उनकी टीम के खास सिपहसलार एस आई वीर सिंह,एस आई संजय कुमार राणा,एस आई गनेश कुमार शर्मा अपनी बेहतरीन पुलिसिंग का नमूना हमेशा पेश करते हुए नजर आ रहें है 


 और अपराधियों की कमर लगातार तोड़ रहे हैं तो वहीं गोकशी करने वाले शातिर बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं


 इसीलिए क्षेत्र में अपराधियों में खलबली व आमजन में पुलिस के लिए बढ़ता हुआ विश्वास देखा जा सकता हैं।


 आज भी थानाप्रभारी भोपा संजीव कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली तो थानाप्रभारी भोपा संजीव कुमार ने तुरंत एक टीम गठित कर मुखबिर की बताई गई जगह जंगल ग्राम सिकंदरपुर में
पर दबिश तो गौकशी करने वालों ने पुलिस टीम को देखते ही पुलिस पर फायर किया तथा पुलिस ने भी मुठभेड़ के दौरान गौकशी करने वाले शातिर को मौके से किया गिरफ्तार तथा गौकशी करते वक्त रंगे हाथ पकड़ा गौकशी के आरोपी से भोपा पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर,एक खोखा 315 बोर,एक जिन्दा कारतूस 315 बोर,दो अदद छुरी,एक कुल्हाड़ी,चार रस्सा,दो रास गोवंश (बछडे) जिंदा,एक अदद मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो UP11AD9612 फर्जी नंबर प्लेट आदि बरामद की हैं
तो वही नदीम पुत्र अनीस निवासी ग्राम सीकरी थाना भोपा मु0नगर को गिरफ्तार किया तथा उसका साथी
नसीम उर्फ चीकू उर्फ टांडिया पुत्र अनीस निवासी सीकरी थाना भोपा मु0नगर भागने में सफल रहा,भोपा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
विदित हो कि नदीम पूर्व में भी एक मुकदमे में चल रहा था वांछित तथा बड़ा बड़ा शातिर किस्म का अपराधी बताया जा रहा है जिसके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज है।