मुंबई से लौटे पहले कोरोना मरीज शीबू से जुडे कोरोना पाॅजिटिव मिले चार मरीज, दस के सैंपल में 06 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव

 फर्रुखाबाद। कोविड-19 कोरोना महामारी को अब तक जिले से राहत थी लेकिन बाहरी लोगो ने आकर यहां ऐसी दस्तक दी कि देखते ही देखते यह भयाभय महामारी नें  यहां पांव पसारने शुरू कर दिये है पहले दो एक  साथ जनपद में 08 कोरोना पाॅजिटिव मरीज निकलने  से चारों ओर हा हाकार मच गया। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर नये निकले 06 कोरोना पाजिटिव मरीजों को तिर्वा स्थित मेडिकल काॅलेज में उपचार के लिए भेजा गया है। 
बाहर से आ रहे लोग जिले में कोरोना की महामारी फैलाने केे लिए पूरी तरह जिम्मेदार है बीते दिनो कैंपो से शमसाबाद अपने घर पहुंचे वाउंसर युवक शीबू के कान्टेक्ट में रहे युवक केसार, मोईदुल हसन और रूबी की रिपोर्ट आज जनपद में पाॅजिटिव आई है यह सभी कमालगंज के मोहल्ला राजेपुर  सरायमेदा  के रहने वाले है और 07 मई को मुंबई से लौटे थे। 
इसी क्रम में थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के   चिलपुरा बजरिया निवासी धर्मेन्द्र राठौर, नीर कमल व थाना कमालगंज शेखपुर निवासी अजहर का गया सेंपल कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। इनका सेंपल 10 मई को लिया गया था। 
कोरोना पाॅजिटिव निकले एक साथ 06 मरीजो की खबर से जनपद में हडकंप मच गया। जिलाधिकारी ने मिले 06 कोरोना मरीजो की पुष्टि की है। अब तक जिले में 08 कोरोना मरीजो क संख्या ने लोगो की दिलो की धडकन बढा दी है।