मुजफ्फरनगर के खतौली में ज़रूरतमन्दों की मदद के लिए आगे आए सामाजिक लोग ज़रूरतमन्दों तक पहोचेगा राशन।

19 मई मंगलवार को , मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली क्षेत्र में युवाओं का एक ग्रुप पीपुल्स एलायन्स और अन्य सामाजिक लोग कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के इस नाज़ुक वक्त में गरीब, मज़दूर और जरूरतमंदों को लगातार कई अफतो से राहत, खाद्य सामग्री और अन्य खाने पीने एवं आवश्यक वस्तुओं का वितरण करने का कार्य कर रहे हैं। 


रमज़ान माह के इस मुबारक महीने को देखते हुए रोज़दारों के लिए रमज़ान किट का भी वितरण किया जा रहा है। पीपुल्स एलायन्स ने अन्य सामाजिक लोगों को साथ में लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया है।
 साथ ही जो लोग खतौली से बाहर फंसे हुए हैं।
 उनके परिवार को भी मदद दी जा रही है। 


क्षेत्र की जनता से अनुरोध भी किया जा रहा है कि इस मुश्किल वक़्त में सब्र के साथ इस महामारी से लड़ने मेें देश कि मदद करें।


रविश आलम ने कहा कि लॉकडाउन  दिहाडी मज़दूर, रेहड़ी व रिक्शा चालक के साथ-साथ मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए भी संकट का विषय बन गया है। 
ऐसे में हम कुछ दोस्तों ने एक मुहीम शुरू की जिसके तहत अपने खर्चे से ज़रूरतमन्द लोगों तक बिना जाति-धर्म देखे मदद पहुंचाने का काम शुरू किया जो कि पिछले कई हफ्तों से चल रहा हैं हमारा मक़सद है कि हमारे शहर में कोई भूखा न सोए। सिर्फ़ इतना ही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी लगातार दाने-खाने और पानी का इंतज़ाम किया जा रहा है। खतौली  एस डी एम
 सी ओ कोतवाल आदि प्रशासन भी इस नेक काम में हमारा सहयोग कर रहे हें।


राहत सामग्री पहुंचाने वालों में मुख्य रूप से इंजिनीयर उस्मान, डा वक़ील सागर, डा अथर, अमित ग्रेड, रविश आलम, प्रवेज़ गाज़ी, सभासद असजद सैफी, ऐन इरफान, गौरव मौघा, डाक्टर नईम, अमान मिर्ज़ा, अजय उपाध्याय, आस फातमी, मौ. अली, अनीस अन्सारी, क़ारी ज़िया, सलमान हसन, अदनान क़ाज़ी, कामरान आदिल लगे हुए