विधायक विक्रम सैनी खतौली ने खाकर जांच की। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले चरथावल में श्रमिकों के लिए भेजे गए भोजन की गुणवत्ता पर प्रश्न चिंह लगा था। इसलिए खतौली में स्थित स्कूलों में कोरंटिन किए गए श्रमिकों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन मिले इसके लिए स्थानीय प्रशासन कटीबद्ध है। उन्होंने कोरंटिन किए गए श्रमिकों में से 22 श्रमिकों का समय पुरा होने के बाद उन्हें खादय किट देकर रवाना किया। सभी श्रमिक मुजफ्फरनगर जनपद के नरा, भोपा, बुढीना खुर्द, देभेडी, जौला बुढाना आदि के रहने वाले थे। विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि सभी क्षेत्रवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सावधानी बरतनी होगी। मास्क का प्रयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय के द्वारा बताए गए कहाडे को बनाकर पीना चाहिए। आयुवेदिक चीजों का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि लोकी भी आयुवेद में आती है। सभी को सामाजिक दुरी का ध्यान रखते हुए सावधानी बरतनी होगी। हमारे यहां के रहने वाले जागरूक है, वह आयुवेद से जुडी चीजे खा रहे है। श्रमिकों को खादय सामग्री किट देने वालों में विधायक विक्रम सैनी, एसडीएम खतौली इंद्राकांत द्विवेदी, तहसीलदार भगत सिंह, कानूनगो बब्लू, लेखपाल, विधायक प्रतिनिधि पंकज भटनागर आदि शामिल थे।
मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली में कोरंटिन सेंटरों पर श्रमिकों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता