मौहल्ले के वार्ड नम्बर 25 में प्रतिएक घर को कराया सनेटाईज

मुजफ्फरनगर के  कस्बा खतौली मैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन ने लाॅक डाउन शुरू किया है। फिलहाल लाॅक डाउन का तीसरा चरण चल रहा है। नगरपालिका प्रशासन पूरे क्षेत्र में सनेटाईज कराने का काम कर रहा है। वार्ड 24 के सभासद अजय भूजी ने बताया कि कोरोना को दूर भगाने मौहल्ले में घर-घर सनेटाईज कराने का काम किया जा रहा है। पहले लाॅक डाउन के लेकर चल रहे तीसरे लाॅक डाउन को लगभग चालीस दिन हुए है। वार्ड में अभी तक तीस बार सनेटाईज कराने का काम कराया जा चुका है। सभासद द्वारा कराए गए कार्य की मौहल्लेवासी प्रशंसा कर रहे है।