लखनऊ - शराब की दुकानें सोमवार सुबह दस बजे खुलीं, लेकिन दुकानों के बाहर शौकीनों की कतार सुबह से लग गई थी। कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हुआ। लोगों ने बोरी और बैग भर-भरकर खरीदारी की। कई दुकानों पर कुछ ही घंटे में स्टॉक खत्म हो गया। ऐसे में कतार में लगे लोगों ने हंगामा भी किया। इस बीच ज्यादातर पुलिसकर्मियों का दिन शराब की बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग कायम करवाने में ही बीता।शराब की ज्यादातर दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए चूने से घेरे बनाए रस्सी भी लगाई गई। शराब खरीदने के लिए लोग इन्हीं घेरों में खड़े होकर कतार में लगे। इससे कई दुकानों के बाहर तो आधा से एक किलोमीटर तक कतार लग गई। इस दौरान लोग बोरी, बैग, बाइक की डिग्गी और कार की पिछली सीट में शराब की बोतलें भरकर ले गए।
स्टॉक खत्म होने पर नोकझोंक
निगोहां के कई शराब ठेकेदारों की मानें तो पहली बार इतनी बिक्री हुई कि दोपहर पूरा स्टॉक खत्म हो गया। इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए सिपाहियों की ड्यूटी लगी थी। दुकानों में बीयर स्टॉक पुराना था, जो शाम 4 बजे तक खत्म हो गया। ऐसे में कुछ जगहों पर कतार में लगे ग्राहकों की दुकानदारों से नोकझोंक भी हुई। वहीं, काकोरी और दुबग्गा में कई दुकानों पर भीड़ जुटी रही। पुलिस ने कई बार भीड़ को खदेड़ा और सोशल डिस्टेंसिग के साथ खरीदारी की अपील की
स्टेट पोस्ट न्यूज से तौक़ीरुल हसन व वजीह हसन की रिपोर्ट