यूपी के बाराबंकी में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला. कोरोना लॉकडाउन के बीच एक किसान की पत्नी ने 5 स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. इन बच्चों का जन्म जिले के सीएचसी सूरतगंज में हुआ. नार्मल डिलीवरी के दौरान तीन लड़की और दो लड़कों का जन्म हुआ है. जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं
कुतलूपुर निवासी कुंदन की पत्नी अनीता नौ माह की गर्भवती थी. बुधवार की सुबह आठ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में दूसरी बार मां बनी हैं और उसके घर खुशियां आई हैं. इस प्रसूता ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है. हालांकि, पांच बच्चे होने की वजह से नवजातों का वजन सामान्य से कम है.इनमें से दो बच्चों का वजन 1100 ग्राम है, दो का 900 ग्राम और एक का 800 ग्राम बताया जा रहा है. महिला ने 28 सप्ताह में बच्चों को जन्म दिया है. महिला का यह दूसरा प्रसव है. इससे पहले उसका एक बेटा भी है. फिलहाल डॉक्टर पूरी नजर बनाए हुए हैं. इनमें से दो बच्चों का वजन 1100 ग्राम है, दो का 900 ग्राम और एक का 800 ग्राम बताया जा रहा है. महिला ने 28 सप्ताह में बच्चों को जन्म दिया है. महिला का यह दूसरा प्रसव है. इससे पहले उसका एक बेटा भी है. फिलहाल डॉक्टर पूरी नजर बनाए हुए हैं.
स्टेट पोस्ट न्यूज़ से तौक़ीरुल हसन व वजीह हसन की रिपोर्ट