मथुरा।अगर देखा जाए तो लॉकडाउन के चलते यूं तो पूरे देश में सन्नाटा पसरा हुआ है। हर चौराहे और प्रमुख मार्गों पर पुलिस का पहरा और बेरिकेडिंग है। इस सबके बावजूद 4 अज्ञात बदमाश मंगलवार दिन-दहाड़े सदर बाजार क्षेत्र स्थित दामोदरपुरा के ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में घुसकर हथियारों के बल पर 21 लाख रूपए लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि सीसी फुटेज खंगाले जा रही है, अभी तक जानकारी मिली है कि दो मोटर साइकिलों पर सवार चार लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर आईजी ए सतीश गणेश ने भी मौके का मुआयना किया । प्राप्त विवरण के मुताबिक थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुरा स्थित पूरन वाटिका की प्रथम मंजिल पर ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त स्थित है। बैंक में मंगलवार दोपहर 2 बजे 35 मिनट के लगभग दो बाइकों पर सवार चार बदमाश आए और उन्होंने हथियारों के बल पर बैंक कैशियर से नोटों से भरा बैग मांगा । न देने पर हथियारों का खौफ दिखाते हुए 21 लाख रूपए का कैश लूट लिया और लूट के बाद बैंक में मौजूद चार कर्मचारियों को बंधक बनाते हुए रफूचक्कर हो गए। बैंक कर्मचारियों के अनुसार चार नवयुवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए अवैध असलाहों से लैस होकर बैंक के अंदर आए और उन्होंने कैशियर से कैश मांगा। न देने पर उनकी कनपटी पर बंदूक तान दी और कैश से भरा बैग ले गए। बैग में करीब 21 लाख की नगदी थी पुलिस घटना के खुलासे को लेकर पूरी तरह अभियान में जुटी हैं
लॉकडाउन के चलते बदमाशों ने लूटे बैंक में घुसकर लूटे 21 लाख रूपये
• Salim Khan