कलेक्ट्रेट कंपाउंड में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान

 मुज़फ्फरनगर कलेक्ट्रेट कंपाउंड में पहुँचकर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने 1 हज़ार लीटर सैनिटाइजर व 800 पीपीई किट मुज़फ्फरनगर प्रशासन जिला को सौंपी है। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने बताया कि हमारे जनपद में स्वास्थ्य विभाग को अच्छी क्वालिटी की पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट किट की आवश्यकता थी। जिनको हमारी सरकार ने पूरा करते हुए कोरोना योद्धाओ के लिए 800 बेहतर क्वालिटी की पीपीई किट व 1 हज़ार लीटर सैनिटाइजर स्वास्थ्य विभाग के लिए कलैक्ट्रेट में गाड़ी से रवाना किया।जिससे कोरोना योद्धा अपनी सुरक्षा के साथ साथ जनता की सेवा कर सके।