कच्ची शराब बनाते हुए दो दबोचे

मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली। कच्ची शराब बनने की सूचना पर पुलिस ने ताबडतोड़ छापामार कार्रवाई की, छापामार कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कम्प मच गया। कोतवाली पुलिस ने दो स्थानों पर छापा मारकर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया। उनके पास से कच्ची शराब के साथ उसे बनाने के उपकरण भी बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
लाॅक डाउन के दौरान शराब के ठेके बंद होने के कारण कच्ची शराब की बिक्री में बढौत्तरी आई है। इसी के मददेनजर शराब माफियाओं ने कच्ची शराब बनाकर उसे बेचने का काम शुरू कर दिया। कच्ची शराब से मोठी रकम वसूली जा रही थी। क्षेत्र में शराब माफिया सक्रिय होने की सूचना पर पुलिस हरक में आई। पुलिस ने गांव अंतवाड़ा समेत कस्बे में छापामार कार्रवाई की। जिसमें पुलिस ने दो व्यक्ति विश्वास पुत्र विजयपाल निवासी अंतवाडा को हिरासत में लिया, उसके पास से तीस लीटर तैयार रैक्टीफाईड कच्ची शराब समेत अन्य उपकरण बरामद किए। वही दूसरी ओर सचिन पुत्र बिन्दा निवासी मौहल्ला देवीदास को भी हिरासत में लिया। उसके पास से पचास लीटर तैयार रैक्टीफाईड कच्ची शराब के साथ उपकरण बरामद किए। दोनों उक्त आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसआई राधेश्याम यादव, रईस खान, मोहित सिपाही, एसआई सतवीर सिंह, नफीसुददीन, अतेंद्र आदि शामिल थे। सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह तथा कोतवाली संतोष त्यागी ने प्रेसवार्ता कर उक्त मामले की सूचना पत्रकारों को दी है।