मुजफ्फरनगर। जनपद के लोगों के लिये आज बहुत बडी खुशखबरी सामने आई है। जनपद में एक ओर जहां कोरोना पाॅजिटिव चार और मरीज ठीक हो गये हैं, वहीं आज मिली 44 जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुजफ्फरनगर के लिए यह बेहद सुखद खबर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने अपने पर्सनल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है।आज दोपहर किए गए ट्वीट में जिलाधिकारी ने बताया कि आज मुजफ्फरनगर में पुराने वायरस संक्रमण से संबंधित 44 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, जो सभी नेगेटिव आई हैं। इसके साथ ही उन्होंने सबसे बड़ी खबर की जानकारी देते हुए बताया कि आज कोरोना वायरस संक्रमण के पाॅजिटिव चार और मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह से मुजफ्फरनगर जनपद में अब कोरोना वायरस पाॅजिटिव का केवल एक मात्र केस शेष रह गया है। मुजफ्फरनगर अब कोरोना वायरस संक्रमण से 0 की ओर बढ़ चुका है
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किया ट्वीट