जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना/लाॅकडाउन के दृष्टिगत आज विकास खण्ड खतौली के ग्राम बेगराजपुर में श्रमिकांे द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत तालाब खुदाई/जीर्णोद्वार के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाया गया कि उक्त स्थान पर 18 श्रमिक कार्य कर रहे थे। मनरेगा अन्तर्गत श्रमिकों को मांग के आधार पर नये जाॅबकार्ड बनाकर कार्य भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम बेेगराजपुर मंे मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये गये पशु शेड का भी निरीक्षण किया।
इसके पूर्व आज जिलाधिकारी ने लाॅकडाउन के दृष्टिगत बेगराजपुर औधोगिक क्षेत्र में प्रितुल मशीन इन्डस्ट्री का भी निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि श्रमिकांे का रोजगार दिया जाये। सैनेटाईजेशन, मास्क व सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी ने वहां पर उत्पादित मशीनरी आदि का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर पीडी डीआरडीए जय सिंह मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने मनरेगा के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो एवं पशु शेड निर्माण का निरीक्षण