जिला अध्यक्ष का सभासद व मोहल्ले के गणमान्य लोगों ने किया जोरदार स्वागत

 मुज़फ्फरनगर । मजलिस इतेहादुल मुस्लिमिन के जिला अध्यक्ष मोलाना इमरान कासमी का  कार्यकर्ताओं व सभासद हाजी ऐजाज कुरैशी ने फूल-मालाओं से  अपने अवास पर जोरदार स्वागत  किया ।सभासद हाजी ऐजाज कुरैशी ने बताया कि मोलान इमरान कासमी की लगन व मेहनत से कस्बे़ मे लाॅक डाउन मे फसें  सभी तब्लीगी जमा़त को वापस उनके घर भेजे जाने मे एक अहम भूमिका रही है ।
जमातियों का वक्त पूरा होने के बाद से ही उनके घर वापस भेजने का प्रयास किया जा रहा था ।
एस डी एम खतौली सहित कई आला अधिकारियों को इस संबंध में एक ज्ञापन भी  दिया गया  जिसमें कस्बें में रुके  अभी जमातियों को उनके घर भेजे जाने की गुहार लागाई ।
जिसके चलते मुजफ्फरनगर ऐ डी एम प्रसाशन द्वारा सभी जमातियों के घर भेजे जाने के लिये पास जारी हुआ।
पास जारी होने के बाद जमा़त से जूडे़ कस्बें के लोगों ने अपने निजी खर्च से बसों की व्यवस्था की ओर सभी जमातियों को बसों  से उनके घरो को रवाना कर दिया। जिला अध्यक्ष मोलाना इमरान का़समी हाजी मुजम्मिल ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कस्बे के जिम्मेदार लोगों ने मौलाना इमरान कासमी के इस कार्य की  सरहाना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
कस्बें के  मोहल्ला इस्लामनगर  सभासद हाजी ऐजाज कुरैशी व गणमानय लोगों ने Aimim के जिला आधायक्ष मोलाना इमरान का़समी का अपने आवास पर फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया।जिसमें मोजूद रहें याकूब कुरैशी शाहिद कुरेशी बिलाल मिर्जा अशफाक कुरैशी महताब शाहनावा़ज शाहनावा़ब चांद फिरोज शाहरुख शादाब गुलबहार अनवार कुरेशी आदि लोग मौजूद रहे ।