जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली में निकाला फ्लैग मार्च,चारो ओर गुजी सायरन की आवाज

 जनपद मुजफ्फरनगर का नाम रेड जॉन लिस्ट में आने के बाद पुलिस प्रशासन ने लाॅक डाउन का पालन कराने के लिए सख्ती करनी शुरू कर दी है। सुबह से ही आज खतौली में लाॅक डाउन का पालन कराया जा रहा है। दोपहर के समय पुलिस टीम पैदल, गाड़िया तथा बाइक लेकर कस्बे की सड़कों पर निकली।
 सायरन की आवाज चारों ओर गुंजने लगी।इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले
लोगों में हड़कंप मच गया  लोग तितर-बितर हो गए ।
गाड़ी मे लगे लाउडीस्पीकर के माध्यम से सभी जनता से लाॅक डाउन का पालन करने की अपील की जा रही थी। पालन न करने वालों पर रहेगी पुलिस की  तीसरी नजर  कैमरे में कैद होंगे उल्लंघन करने वाले ।
पुलिस टीम नई आबादी, घंटाघर गली, बड़ा बाजार, देवीदास, सराफान, आलू मिल सिद्दिक नगर इस्लामनगर आदि मौहल्लों में घूमकर फ्लैग मार्च किया।