मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली।
मेरठ की ओर से मुजफ्फरनगर आने वाले हाईवे NH 58 पर जनपद की सबसे पहली चौकी भंगेला ही पड़ती है।
इस चौकी पर सुबह छह बजे से लेकर नौ बजे तक अधिक वाहनों की आवाजाही रहती है।
इस समय बढती आवाजाही के कारण पुलिस को भी अधिक सक्रिय रहना पड़ता है।
बुधवार को सुबह के समय एसडीएम खतौली, सीओ खतौली, कोतवाल खतौली मौके पर पहुंच गए। ओर उन्होंने संघन चैकिंग अभियान चलाया था। बेवजह आने-जाने वालों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया । चैकिंग के बाद उक्त तीनों अधिकारी नगर में निकल गए। जैसे-जैसे दिन निकलता गया, वैसे ही बोर्डर चौकी पर तैनात पुलिस बल भी कम होता गया। तेज धूम के कारण वहां डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भूमिगत हो गए। इसी बीच दोपहर एक बजे एसएसपी अभिषेक यादव ने औचक निरीक्षण किया, डयूटी से नदारत पुलिसकर्मियों को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। एसएसपी ने डयूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले एसआई अक्षय खारी, महिला कांस्टेबल सुमित तथा सिपाही कुलदीप के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है। एसएसपी द्वारा की गई कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है
एसएसपी ने किया भगेला चौकी का औचक निरीक्षण नदारद पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई