दूसरे जनपद के व्यापारी नहीं कर सकेंगे मंडी में प्रवेश सभी के होगें आधार कार्ड चेक- एसडीएम

खतौली। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के कारण मेरठ और मुजफ्फरनगर रेड जॉन में हैं। ऐसी स्थिति में कृषि उत्पादन मंडी समिति खतौली के अंदर दूसरे जनपद से आने वाली भीड़ से किसी भी वक्त कोई परेशानी बन सकती है, इसी को ध्यान में रखते हुए एसडीएम खतौली इन्द्राकांत द्विवेदी ने मंडी समिति सचिव को आदेशित किया है, कि वह कृषि उत्पादन मंडी समिति खतौली में केवल जनपद मुजफ्फरनगर के ही व्यापारी किसान और खरीदारों को आधार कार्ड देखने के बाद ही प्रवेश दें। अन्य जनपदों से आने वाले किसी भी व्यापारी, किसान को मंडी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।