दे दारु दे दारु ओ मेरे भैया दे दारू बड़े दिनों के बाद मिली है यह दारू

गरीब मजदूर बताकर इमदादी राशन लेने वाले भी शराब की लाईन में 
मुजफ्फरनगर। दे दारु दे दारु बड़े दिनों के बाद मिली है यह दारू,सरकार के द्वारा शराब बेचने का फ़रमान क्या आया  अपाहिज हो या गरीब या मालदार सब लाइन में खड़े नजर आएं लेकिन देखने की यह बात है कि वो लोग भी नजर आएं लाइन में जो कल तक अपने को गरीब मजदूर बताकर इमदादी राशन लेने की लाइन लगे हुए थे और अपने क्षेत्र की चौकियों से पेट भरने के लिए राशन पानी जैसी मदद लेने से भी गुरेज नही कर रहें थे यज सच हैं कि शराब कोई अमीरी गरीबी भेदभाव जात पात कुछ नहीं देखती उसी का परिणाम है कि लोग डाउन का उल्लंघन करते हुए सब एक ही लाइन में बड़े प्यार के साथ बड़े जद्दोजहद और बड़ी जुस्तजू के साथ खड़े हुए हैं एक दूसरे की उमंग उल्लास और खुशी देखने के लायक हैं लेकिन वही अच्छी बात यह दलहन को मिली कि यह शराब प्रेमी सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन भी कर रहें हैं बहूत लंबे समय के बाद शराब प्रेमियों को शराब नसीब हो रही हैं हाला के पुलिस प्रशासन सोशल डिस्टेंस बनाने का पूरा प्रयास कर रहा हैं लेकिन शराब प्रेमी उत्साह में घण्टो लाइन में लगे हुए हैं
तो वही दूसरी ओर शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली स्टैंड चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह व वहलना चौकी इंचार्ज विनय शर्मा भी मेन रोड सुजड़ू चुंगी स्थित शराब के ढेके पर पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए है ऐसे ही नजारे पूरे शहर व जिले के ठेकों पर देखने को मिल रहे है। खतौली में आबकारी अधिकारी व पुलिस अधिकारी लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरे और ठेके पर स्वामियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि प्रतिदिन प्रातः दस बजे से सात बजे तक सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखकर अपना कार्य करे