दाल मंडी में पुलिस ने की छापामारी"पूछताछ के लिए पिता-पुत्र व्यापारी को लिया हिरासत में"

मुज़फ्फरनगर - बागपत के दोघट थाना क्षेत्र का मामला बीते दिन दाल से भरा एक ट्रक बागपत में बदमाशों द्वारा लूट लिया गया था। जिसके बाद बागपत पुलिस ने मामले की जांच की जिसमें बागपत से लूटा हुआ माल मुजफ्फरनगर में बेचा गया था। मुजफ्फरनगर पहुंची बागपत पुलिस ने मुजफ्फरनगर  पुलिस की मदद से पिता-पुत्र दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पर बड़ा सवाल बागपत पुलिस ने जिन आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था उन आरोपियों को होटल में क्यों बुलाया गया।आखिर दोनों पिता-पुत्र को होटल में क्यों बुलाया गया था।ओर घंटों होटल में क्या बात हुई आखिर बागपत से आई पुलिस ने जब पिता पुत्र को हिरासत में ले लिया था तो फिर देर रात तक होटल में आरोपियों की साथ किस बात की मीटिंग की गई।आखिर आरोपियों को बागपत पुलिस सीऑफ करने  होटल के बाहर तक आई। क्या है पूरा मामला कहीं बागपत पुलिस आरोपियों से सांठगांठ तो नहीं कर रही थी।बागपत पुलिस ने जब आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया था तो फिर बागपत ले जाकर पूछताछ क्यों नहीं की। या फिर नगर कोतवाली में क्यों नहीं की गई आरोपियों से पूछताछ।अगर आरोपी पिता पुत्र थे तो फिर क्यों देर रात घंटों तक होटल में आरोपियों से बागपत पुलिस ने की मीटिंग।यही नहीं आपको बता दें बागपत पुलिस द्वारा जिन दोनों पिता-पुत्र को पूछताछ के लिए उठाया गया था ।उन दोनों को पुलिस होटल के बाहर तक सी ऑफ करने आई थी।जनपद में बागपत पुलिस घंटों तक  रुकी  यही नहीं  जिन आरोपियों को पूछताछ के लिए उठाया था उन्हीं आरोपियों को  देर रात मेरठ रोड स्थित एक होटल में बुलाकर घंटों उनके साथ  बागपत पुलिस की खूब मीटिंग चली थी।आखिर आरोपियों से  प्राइवेट स्थान पर  होटल में बुलाकर घंटो तक क्या बात की गई।बागपत से पुलिस की दो गाड़ी आई थी पुलिसकर्मियों ने देर रात घंटों तक  की बातचीत तस्वीरों में आप देख सकते हैं  बागपत पुलिस ने क्या आरोपियों के साथ खेल रचाया इस पर जब पूछा गया तो पुलिस के पास कोई जवाब नहीं बना। आखिर ऐसी क्या पूछताछ थी जो थाने में नहीं की गई थी। बल्कि एक होटल में बुलाकर देर रात पिता पुत्र होटल से घंटों मीटिंग की गई।