कन्नौज छिबरामऊ कोरोना पाॅजिटिव की खबर मिलते ही प्रशासन सर्तक हो गया जनमानस को मास्क लगाना अनिवार्य। प्रवासी व्यक्तियों की रेण्डम आधार पर
पूल टेस्टिंग सुनिश्चित की जाये। शहर के बाजारों में अतिआवश्यक वस्तुओं के क्रय हेतु ही आवागमन किया जाये। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार
मिश्र ने पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ संयुक्त रूप से तहसील छिबरामऊ में बिरतिया के अन्तर्गत मोहल्ला सैयदवाड़ा निवासी व्यक्ति के कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के उपरान्त क्षेत्र को हाटस्पाॅट घोषित करते हुये उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होनें जनपद की सीमाओं पर आवागमन पर पूर्णतयः
रोक लगाये जाने एवं बाहर से आने वाले व्यक्तियों की नियमित कोरोना संक्रमण की जांच नियमानुसार कराये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होनें तहसील छिबरामऊ
में मुख्य बाजार रोड पर अत्यधिक भीड़ देख सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करते हुये पूर्ण बाजार बंद कराने एंव पुनः सख्ती किये जाने के भी निर्देश
दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित 23 वर्षीय व्यक्ति सलीम हुसैन दिनांक 09 मई 2020 को मुम्बई से आया था, जिसके उपरान्त उन सभी व्यक्तियों
की थर्मल टेस्टिंग करने के उपरान्त सभी 12 व्यक्तियों को होम कोरेनटाइन हेतु घर पर फ्लेयर लगाते हुये कोरेनटाइन किया गया था, जिसके उपरान्त सलीम हुसैन
की तबियत अचानक खराब होने पर मेडिकल टीम द्वारा जांच करायी गई, जिसमें वह संक्रमित पाया गया, जिसके उपरान्त उसको कोविड अस्पताल तिर्वा
में भर्ती कराया गया । उन्होनें बिरतिया क्षेत्र को पूर्णतयः हाटस्पाॅट घोषित करते हुये मेडिकल टीम द्वारा क्षेत्र के व्यक्तियों की नियमित जांच एंव 1 किमी परिक्षेत्र में
मात्र एक प्रवेश द्वार बनाते हुये क्षेत्र को सील किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होनें कोतवाली छिबरामऊ में अधिशासी अधिकारी छिबरामऊ से क्षेत्र का नक्शा
मंगाकर क्षेत्र का आंकलन किया एंव बाहर से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग सेण्टर क्रिस्टू ज्योति अकादमी में पूल टेस्टिंग भी कराये जाने के निर्देश दिये।
श्री मिश्र ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी व्यक्तियों का मास्क पहनना अब अनिवार्य है एंव मास्क न लगे पाये जाने पर संबंधित पुरूष एंव महिला के
विरूद्ध दण्डनीय कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होनें अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
इसके उपरान्त उन्होनें हाटस्पाॅट घोषित बिरतिया क्षेत्र का भी निरीक्षण किया एवं स्थल पर मेडिकल एंव सैनेटाइजेशन टीम को आवश्यक निर्देश भी दिये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ, अधिशासी अधिकारी छिबरामऊ, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
छिबरामऊ में कोरोना पाॅजिटिव मिलने से नगर हाॅटस्पाॅट