नगर छिबरामऊ में आज 5 लोगों को कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर मिलते ही नगर में हड़कम्प मच गया प्रसाशन ने सख्त रूख अपनाते हुए संक्रमित मिले
व्यक्तियों के मोहल्ले को सेनेटाइज कराया गया तथा नगर पालिका परिसद द्वारा नगर में एलाउन्स कराकर मुनादी करा दी गई कि सील किये हुए मोहल्लेवासी
अपने घरों में ही रहकर लाॅकडाउन का पालन करेंगे तथा होमडिलेवरी की सुविधा से ही खाने पीने की सामिग्री मिल सकेगी प्रसाशन ने मोहल्ले को सील कर
बल्लियाँ लगाकर पुलिस मुस्तैद की है ताकि कोई भी व्यक्ति अन्दर से बाहर तथा बाहर से अन्दर न जा सके पुलिस प्रसाशन ने कड़ा रूख अपनाते हुए नगर
के तिराहा व चैराहों पर पुलिस कर्मियों को मुस्तैद किया है तथा अनावश्यक घूमने वालों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है उ0 प्र0 के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 30 जून तक उ0 प्र0 में कहीं पर भीड एकत्र न
हो पाये।
छिबरामऊ में 5 पाॅजिटिव होने से मचा हड़कम्प
• Salim Khan