नेहा शर्मा के परिजनों को 1000000 रुपए मिले बिजली विभाग से सहायता लॉक डाउन के बाद समाजवादी पार्टी नेहा शर्मा के लिए करेगी आंदोलन
छिबरामऊ कन्नौज मंगलवार को छिबरामऊ तहसील के ग्राम पश्चिम मढैया मैं बिजली के तार टूटने से छात्रा की मौत की खबर सुनकर पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे
12 वर्षीय छात्रा कक्षा चार में पढ़ती थी हादसा उस समय हुआ जब नेहा शर्मा घर पर कपड़े धो रही थी नेहा शर्मा/ पिता आनंद शर्मा कल दिनांक 19 /5/ 2020 को जर्जर 11000 लाइन का तार टूटने कारण उनकी मृत्यु हो गई थी आज उनके ग्राम पश्चिमी मढ़ैया में पहुँचे छिबरामऊ विधायक अरविंद सिंह यादव जी परिबार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और विधायक जी सरकार से मांग की पीड़ित परिबार को 10 लाख की मदत दी जाए और जर्जर तारो को ठीक तरह से सही किये जायें ऐसा अगर 2 दिन अंदर नही हुआ तो बिजली विभाग के अधिकारियों का लॉकडाउन खुलने के बाद पावरहाउस का घेराव करके समाजबादी पार्टी पीड़ित परिबार की हरसंभव मदत करेगी इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामप्रकाश शाक्य बंटू यादव अरविंद शर्मा डॉ राकेश यादव रामस्वरूप शर्मा राजू शर्मा बुथ प्रभारी मुन्नू पाल ब्रजेश शाक्य bdc राजेन्द सिंह यादव सत्यराम यादव प्रधान राकेश शर्मा अवनीश यादव छोटे मिया मुन्नू यादव प्रमोद यादव शाक्य मैजूद रहे
बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा पूर्व विधायक अरविंद यादव