बिजली विभाग दे रहा उपभोक्ताओं को जोर का झटका

लखनऊ।  सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए बिना रीडिंग वाले मार्च माह का बिजली बिल एवरेज रिडिंग के हिसाब भुगतान करने के आदेश जारी किए  है या किये जाने की सम्भावना हैं, लेकिन बिजली विभाग लॉकडाउन में फंसे उपभोक्ताओं को जोर का झटका देने पर तूला हुआ है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें बिना रीडिंग वाले लोक डाउन  माह का  बिल कई गुना बढ़ाकर उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं। लोगों के सामने बड़ी परेशानी इस बात की है कि वो लाकडाउन का पालन करें या आफिस का चक्कर लगाएं। इन उपभोक्ताओं को अब बिल सुधरवाने के लिए विद्युत विभाग का चक्कर लगाना पड़ेगा।
बता दें इस वक्त प्रदेश सरकार पूरा सरकारी अमला लोगों की मदद के लिए काम कर रहा है, इसमें बिजली विभाग भी शामिल है। मगर बिल में इस तरह की लापरवाही पर नजर रखने की जिम्मेदारी भी संबंधित अफसरों की बनती है। अधिकारियों को इस त्रुटि को दूर करने पर गौर करना चाहिए । मोहान रोड स्थित पतौरा गाँव के दुकानदार लॉक डाउन के चलते बिजली का बिल रीडिंग से  ज़्यादा आने से काफी परेशांन  हैं इंडियन फारवर्ड ब्लाक के कार्यकर्ता ने अपनी सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा,,,