भोगांव क्षेत्र के ग्राम रकरी में कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हड़कम्प

भोगांव क्षेत्र के ग्राम रकरी और रकरा को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है इस गांव में रविवार को शाम को एक युवक के कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया 
गया है अलीपुर खेड़ा मोटा बेवर मार्ग पर स्थित रकरा निवासी 23 वर्षीय युवक दिल्ली में नौकरी करता है बुधवार को गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग 
को खबर दी थी गांव से मिली खबर के आधार पर स्वास्थ विभाग की टीम ने राहुल का नमूना जांच के लिए भेजा था रविवार को देर शाम राहुल के कोरोनावायरस
 पॉजिटिव होने की रिपोर्ट प्रशासन को जैसे ही प्राप्त हुई गांव में हड़कंप मच गया रात में ही प्रशासन अधिकारियों ने गांव रकरी ओर रकरा मैं डेरा जमा लिया राहुल को स्वास्थ विभाग की टीम ने एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया है जब कि गांव रकारी और रकरा को सील कर दिया है सभी ग्रामीणों की जांच कराई जा रही है